– 10 डकैती और 48 लूट की घटनाएं
शुभम कुमार, पटना
क्राइम कंट्रोल, विधि व्यवस्था, एडमिन समेत जिले में सात आइपीएस, 22 एएसपी व डीएसपी की तैनाती. यानि हर दो थानों पर एक डीएसपी या एएसपी फिर भी चार महीने में 116 हत्या की घटनाएं हो गयीं. 48 लूट, 36 बलात्कार, 10 डकैती और छिनतई की 33 घटनाएं, जिसमें मोबाइल छिनतई की घटनाएं शामिल नहीं हैं. इसके अलावा रंगदारी की 13 घटनाएं भी हुई हैं. ये हालत तब है जब पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की पटना में कमी नहीं है. पुलिस मुख्यालय, टेक्निकल टीम, हर थाने में डायल 112 के साथ-साथ सूबे के अन्य शहरों से अधिक सुविधाएं भी हैं, बावजूद बोरिंग कैनाल रोड जैसे इलाके में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हो जाती है और आरोपित मौके से फरार भी हो जाते हैं. जनवरी से मई तक कुल 14962 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.जनवरी से मार्च तक पश्चिमी इलाके में सबसे अधिक चोरी की 66 वारदात
हाल में चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी बढ़ी हैं. गांधी मैदान, बोरिंग रोड, अटल पथ, गंगा पथ, कंकड़बाग, गोला रोड सहित कई इलाकों में बाइक सवार बदमाश रोज किसी न किसी की चेन या मोबाइल झपट रहे हैं. अप्रैल और मई में बाइक सवार बदमाशों ने 2 पुरुष और 12 महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली. वहीं फरवरी में 6 और मार्च में चेन स्नैचिंग की 10 घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि राजीवनगर और कदमकुआं थाने की पुलिस ने कुछ स्नैचरों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन घटनाएं रुक नहीं रही हैं.
अप्रैल व मई में चेन स्नैचिंग की घटनाएं2 अप्रैल: अटल पथ पर मोहनपुर की सोनमती देवी से.
3 अप्रैल: राजेंद्रनगर आई हॉस्पिटल के पास राखी कुमारी से लूटपाट हुई.4 अप्रैल: सचिवालय थाना क्षेत्र में रश्मि कुमारी से.
11 अप्रैल: गांधी मैदान इलाके में कुसुम देवी से.11 अप्रैल : राजीवनगर इलाके में अंजु कुमारी से.
26 अप्रैल: राजीवनगर में श्रव्या से लूटपाट.7 मई : आशियाना-दीघा रोड में सुनीता देवी से.
7 मई : शास्त्रीनगर में मनीषा कुमारी से.10 मई : बुद्धा कॉलोनी में एसबीआइ के अधिकारी से.
11 मई : सीडीए कॉलोनी में शिखा पटेल से.12 मई : सचिवालय इलाके में एसबीआइ कर्मी से.
13 मई : आयकर गोलंबर के पास अनीता देवी से.16 मई : बोरिंग रोड में मीना देवी से.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है