26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात आइपीएस, 22 एएसपी व डीएसपी फिर भी चार महीने में 116 मर्डर

क्राइम कंट्रोल, विधि व्यवस्था, एडमिन समेत जिले में सात आइपीएस, 22 एएसपी व डीएसपी की तैनाती. यानि हर दो थानों पर एक डीएसपी या एएसपी फिर भी चार महीने में 116 हत्या की घटनाएं हो गयीं.

– 10 डकैती और 48 लूट की घटनाएं

– विशेष चेकिंग अभियान फिर 341 बंद घरों में चोरी

शुभम कुमार, पटना

क्राइम कंट्रोल, विधि व्यवस्था, एडमिन समेत जिले में सात आइपीएस, 22 एएसपी व डीएसपी की तैनाती. यानि हर दो थानों पर एक डीएसपी या एएसपी फिर भी चार महीने में 116 हत्या की घटनाएं हो गयीं. 48 लूट, 36 बलात्कार, 10 डकैती और छिनतई की 33 घटनाएं, जिसमें मोबाइल छिनतई की घटनाएं शामिल नहीं हैं. इसके अलावा रंगदारी की 13 घटनाएं भी हुई हैं. ये हालत तब है जब पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की पटना में कमी नहीं है. पुलिस मुख्यालय, टेक्निकल टीम, हर थाने में डायल 112 के साथ-साथ सूबे के अन्य शहरों से अधिक सुविधाएं भी हैं, बावजूद बोरिंग कैनाल रोड जैसे इलाके में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हो जाती है और आरोपित मौके से फरार भी हो जाते हैं. जनवरी से मई तक कुल 14962 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.

जनवरी से मार्च तक पश्चिमी इलाके में सबसे अधिक चोरी की 66 वारदात

दरअसल, प्रभावी गश्त और पुलिस की मुस्तैदी नहीं रहने से शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. जनवरी से लेकर मार्च तक के आंकड़ों को देखें तो पूर्वी पटना में लूट और वाहन चोरी की घटनाएं सबसे अधिक हुई हैं. वहीं पश्चिमी पटना के बंद घर सुरक्षित नहीं हैं. इन तीन महीनों में पूर्वी पटना में लूट की 14, डकैती की 3, बंद घरों में चोरी की 66 और वाहन चोरी की 681 घटनाएं हुई हैं. वहीं पटना मध्य में लूट की 3, बंद घरों में चोरी की 29 और वाहन चोरी की 396 घटनाएं हुई. पश्चिमी पटना में लूट की 6, डकैती की 3, बंद घरों में चोरी की 78 और वाहन चोरी की 253 घटनाएं हुई. वहीं ग्रामीण पटना में लूट की 8, डकैती की 1, बंद घरों में चोरी की 47 और वाहन चोरी की 86 घटनाएं हुई हैं.

चेन पहन कर निकला खतरे से खाली नहीं

हाल में चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी बढ़ी हैं. गांधी मैदान, बोरिंग रोड, अटल पथ, गंगा पथ, कंकड़बाग, गोला रोड सहित कई इलाकों में बाइक सवार बदमाश रोज किसी न किसी की चेन या मोबाइल झपट रहे हैं. अप्रैल और मई में बाइक सवार बदमाशों ने 2 पुरुष और 12 महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली. वहीं फरवरी में 6 और मार्च में चेन स्नैचिंग की 10 घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि राजीवनगर और कदमकुआं थाने की पुलिस ने कुछ स्नैचरों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन घटनाएं रुक नहीं रही हैं.

अप्रैल व मई में चेन स्नैचिंग की घटनाएं

2 अप्रैल: अटल पथ पर मोहनपुर की सोनमती देवी से.

3 अप्रैल: राजेंद्रनगर आई हॉस्पिटल के पास राखी कुमारी से लूटपाट हुई.

4 अप्रैल: सचिवालय थाना क्षेत्र में रश्मि कुमारी से.

11 अप्रैल: गांधी मैदान इलाके में कुसुम देवी से.

11 अप्रैल : राजीवनगर इलाके में अंजु कुमारी से.

26 अप्रैल: राजीवनगर में श्रव्या से लूटपाट.

7 मई : आशियाना-दीघा रोड में सुनीता देवी से.

7 मई : शास्त्रीनगर में मनीषा कुमारी से.

10 मई : बुद्धा कॉलोनी में एसबीआइ के अधिकारी से.

11 मई : सीडीए कॉलोनी में शिखा पटेल से.

12 मई : सचिवालय इलाके में एसबीआइ कर्मी से.

13 मई : आयकर गोलंबर के पास अनीता देवी से.

16 मई : बोरिंग रोड में मीना देवी से.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel