27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह में फायरिंग की 12 घटनाएं, एक बच्ची समेत छह की हत्या

जिले के पूर्वी, पश्चिमी और ग्रामीण के थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह के अंदर फायरिंग की 12 घटनाएं हुई हैं. इनमें सबसे फायरिंग की छह घटनाएं पश्चिमी इलाके में हुई है.

– फायरिंग की 9 घटनाओं में 16 लोग गिरफ्तार- अन्य घटनाओं में गिरफ्तारी बाकी और हो रही जांच शुभम कुमार, पटना जिले के पूर्वी, पश्चिमी और ग्रामीण के थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह के अंदर फायरिंग की 12 घटनाएं हुई हैं. इनमें सबसे फायरिंग की छह घटनाएं पश्चिमी इलाके में हुई है. वहीं पूर्वी में पांच घटनाएं हुई है और एक घटना ग्रामीण इलाके के थाना क्षेत्र में है. एसएसपी अवकाश कुमार के अनुसार पश्चिमी इलाके में तीन हत्या, दो फायरिंग और एक गोली मार जख्मी किया गया है. वहीं पूर्वी में तीन हत्या, दो गोली मारकर जख्मी करने का मामला हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण इलाके में बंधक बनाकर रंगदारी व फायरिंग की गयी है. इन सभी घटनाओं में अबतक 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी में जांच चल रही है. 15 मई से 21 मई के बीच बैक टू बैक फायरिंग से दहला पूर्वी-पश्चिमी इलाका जानकारी के अनुसार 15 मई से 21 मई के बीच बैक टू बैक 12 फायरिंग की घटनाओं से पटना दहल उठा. एक ओर पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाती तो दूसरी ओर हत्या हो गयी. पूर्वी और पश्चिमी के इलाके में लगातार फायरिंग की घटनाओं के बाद एसएसपी ने समीक्षा बैठक कर पुलिस को कई दिशा-निर्देश दिये. विशेष एसआइटी टीम गठित कर जल्द से जल्द घटनाओं को रोकने को कहा गया. एक सप्ताह में आंकड़ें 1- नौबतपुर: गोली मारकर हत्या- आरोपित राहुल गिरफ्तार 2- फुलवारी: फायरिंग- आरोपित प्रमोद शर्मा गिरफ्तार 3- फुलवारी: गोली मारकर हत्या- आरोपित इम्तियाज गिरफ्तार 4- चौक: गोली मारकर जख्मी- आरोपित सुमित गिरफ्तार 5- खाजेकला: गोली मारकर जख्मी- आरोपित शिवम गिरफ्तार 6- अगमकुआं: गोली मारकर हत्या- आठ आरोपित गिरफ्तार 7- खाजेकला: गोली मारकर हत्या- उद्भेदन (गिरफ्तारी बाकी) 8- दानापुर: रंगदारी में फायरिंग- आरोपित पंचम गिरफ्तार 9- गौरीचक: हर्ष फायरिंग में बच्ची की मौत- आरोपित अखिलेश गिरफ्तार 10- अथमलगोला: बंधक बनाकर फायरिंग व रंगदारी- आरोपित त्रिपुरारी यादव 11- खगौल: गोली मारकर हत्या: अनुसंधान जारी 12- बेऊर: गोली मारकर जख्मी: अनुसंधान जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel