संवाददाता,पटना
बिहार में जून 2025 का जीएसटी संग्रह पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में बढ़ा है.जून 2025 के लिए मासिक जीएसटी संग्रह जून 2024 की तुलना में 12% की वृद्धि हुई है. जून 2024 में 1525 करोड़ का संग्रह हुआ था जो जून 2025 में बढ़कर 1709 करोड़ हो गया. इस अवधि में जीएसटी संग्रह का राष्ट्रीय औसत 4.60% रहा है.अभी राज्य में केवल साढ़े छह लाख कारोबारी ही जीएसटी में पंजीकृत हैं.हालांकि जीएसटी के नियम के तहत बीस लाख से कम सालाना कारोबार करने वालों को जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन करने से छूट दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है