21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी विभाग के 120 रबर स्टांप बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

patna news: दानापुर. मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और दानापुर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार को थाने के मेन रोड स्थित एमके मार्केट में छापेमारी कर भारी मात्रा में रबर स्टांप बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

दानापुर. मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और दानापुर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार को थाने के मेन रोड स्थित एमके मार्केट में छापेमारी कर भारी मात्रा में रबर स्टांप बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार रवींद्र जीत वडेरा चित्रकूट नगर निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ को सूचना मिली थी कि एमके मार्केट में अवैध रूप से बिना किसी लाइसेंस ऑथोरिटी के सेना, अर्द्ध सैनिक बल, बैंक, स्कूल समेत सरकारी व गैर सरकारी विभाग के रबर स्टांप बनाकर सप्लाई की जाती है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर दुकान से सेना के काफी संवेदनशील 20 से ज्यादा रबर स्टांप और 100 से अधिक सरकारी व गैर सरकारी विभाग का रबर स्टांप बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले 6 माह से मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम के रडार पड़ था. उन्होंने बताया कि रबर स्टांप का अवैध रूप से उपयोग किया जाता था. जो आर्मी व देश की सुरक्षा को खतरा था. फर्जी भर्ती में भी रबर स्टांप का अवैध तरीके से उपयोग किया जा सकता था. बताया जाता है कि रबर स्टांप का उपयोग ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश विरोधी तत्वों द्वारा इन संवेदन शील स्टांप का उपयोग किया जा सकता था. पुलिस ने गिरफ्तार रविंद्र से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel