पटना. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में राज्य में पक्का वर्मी कंपोस्ट इकाई स्थापित की जायेगी. गोबर-बायोगैस आर व्यवसायिक वर्मी कंपोस्ट निर्माण इकाई योजना के तहत इसका क्रियान्वयन किया जायेगा. इसके लिए 1222.50 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है. उन्होंने कहा कि किसानों को 75 घनफुट क्षमता के पक्के वर्मी कंपोस्ट उत्पादन इकाई की स्थापना पर लागत मूल्य का 50% अनुदान दिया जायेगा. दो घनमीटर उत्पादन क्षमता वाले बायोगैस संयंत्र के लिए लागत का 50% प्रतिशत या अधिकतम 21,000 रुपये अनुदान मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है