23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पटना जिले में जमाबंदी में सुधार के 12420 मामले हैं लंबित

पटना जिले में जमाबंदी में सुधार के 12420 आवेदन लंबित हैं. इनमें से सबसे अधिक मामले राजस्व कर्मचारियों के पास लंबित हैं.

संवाददाता, पटना : जमाबंदी में सुधार को लेकर लोगों को अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. पटना जिले में 12420 आवेदक संबंधित अंचलों में जमाबंदी में सुधार कराने को लेकर परेशान हो रहे हैं. ऐसे अधिकतर मामले राजस्व कर्मचारी व अंचल अधिकारी के पास लंबित हैं. संपतचक में सबसे अधिक 1706 आवेदन लंबित हैं. इसके अलावा बिहटा में 1487, फुलवारीशरीफ में 1350, दानापुर में 1088, दीदारगंज में 1079, पुनपुन में 817 व नौबतपुर में 761 मामलों का निबटारा बाकी है.

राजस्व कर्मचारी के पास 8652 मामले लंबित

जिले में राजस्व कर्मचारी के पास 8652 मामले लंबित हैं. फुलवारीशरीफ अंचल के राजस्व कर्मचारी के पास सबसे अधिक 1263 मामले का निबटारा करना है. वहीं संपतचक अंचल में 1160, दानापुर अंचल में 810,दीदारगंज अंचल में 788, बिहटा अंचल में 679, नौबतपुर अंचल में राजस्व कर्मचारी के पास 539 मामले लंबित हैं. इसके अलावा अन्य अंचलों में भी आवेदन पेंडिंग हैं.

सीओ के पास 3756 मामले हैं लंबित

सीओ के पास जमाबंदी में सुधार करने के लिए 3756 मामलों का निबटारा करना बाकी है. इनमें सबसे अधिक बिहटा में 808, संपतचक में 546, पुनपुन में 402, नौबतपुर में 220 व दुल्हिन बाजार अंचल में 208 मामले लंबित हैं. अन्य अंचलों में भी आवेदन का निबटारा नहीं होने से लोग परेशान हैं. जमाबंदी में सुधार के लिए 120 दिनों से अधिक के 2869 मामले लंबित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel