22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 1262 मुस्लिम लड़कियों को 1.89 करोड़ राशि मिली

पटना जिले में अल्पसंख्यक लड़कियों को बेहतर शिक्षा मुहैया हो, इसके लिए सरकार की ओर से सहयोग राशि मिलती है.

संवाददाता, पटना

पटना जिले में अल्पसंख्यक लड़कियों को बेहतर शिक्षा मुहैया हो, इसके लिए सरकार की ओर से सहयोग राशि मिलती है. जिले में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 1262 मुस्लिम लड़कियों को 15-15 हजार राशि का वितरण किया गया है. योजना के तहत कुल 1.89 करोड़ राशि दी गयी है. इसके अलावा मदरसा बोर्ड से मौलवी (इंटर) की पढ़ाई करनेवाली 57 मुस्लिम लड़कियों को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 8.55 लाख दिया गया. फौकानिया (दसवीं) की पढ़ाई करनेवाली 88 मुस्लिम लड़कियों को 15-15 हजार रुपये कुल 8.80 लाख राशि का वितरण किया गया. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि तलाकशुदा चार महिलाओं को मुस्लिम परित्यकता/तलाकशुदा योजना के तहत एकमुश्त 25 हजार की सहायता राशि दी जाती है. ताकि इस राशि से वह छोटे कारोबार कर जीवनयापन कर सकें. वित्तीय वर्ष 2024-25 में चार महिलाओं को कुल एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी. जानकारों के अनुसार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना व शिक्षा ऋण योजना के तहत वितरित ऋण की वसूली में पूरे राज्य में पटना जिला प्रथम स्थान पर है. लोन लेनेवाले छात्रों ने कुल आठ करोड़ पांच लाख रुपये चुकता कर दिये हैं.

मदरसा इस्लामिया शमशुल होदा का प्रशासनिक भवन व छात्रावास बनेगा

सायंस कॉलेज के सामने मदरसा इस्लामिया शमशुल होदा को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है. मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत मदरसा इस्लामिया शमशुल होदा के प्रशासनिक भवन व छात्रावास निर्माण के लिए 35 करोड़ की प्रारंभिक राशि की स्वीकृति दी गयी है. मसौढ़ी के नूरा मौजा में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक आवासीय बालिका विद्यालय के निर्माण के लिए टेंडर जारी हुआ है. अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करने के लिए छह छात्रावास हैं. इसमें रहनेवाले छात्रों को फ्री वाइफाइ सुविधा सहित वातानुकूलित पुस्तकालय के अलावा अन्य सुविधाएं मिल रही हैं. छात्रावास में रहनेवाले छात्रों को प्रति छात्र प्रतिमाह एक हजार रुपये अनुदान मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel