पटना. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य में 1200 मतदाताओं के आधार पर 12,817 नये मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है. इसके साथ ही अब राज्य में कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 90,712 हो गयी है. विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत नये बूथ बनाये गये हैं. अभी तक राज्य में कुल 77,895 मतदान केंद्र थे. नये बूथों में से 12,479 बूथों को उसी भवन या परिसर में स्थापित किया गया है, जबकि 338 केंद्रों को पास के किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया गया है. नवगठित बूथों की जिलावार सूची शनिवार को राजनीतिक दलों के साथ साझा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है