संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल, परसा बाजार के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है. कक्षा 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. कक्षा 12वीं की छात्रा रिया और मुस्कान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा दसवीं में रिमझिम कुमारी (96%) ने प्रथम, स्वाति कुमारी (95%) ने द्वितीय , शार्दूल सुमन (94.2%) ने तृतीय, रिधिमा कुमारी (91.8) ने चौथा, अमृत राज (91.2%) ने पांचवां, शौर्य राज (90.8%) और रिया आनंद (90.8%) ने छठा, आयुष राज (89.4%) ने सातवां, अंशिका राज (88.6%) ने आठवां, अदिति कुमारी (88.2%) ने 9वां और नयनश्री प्रिया (87.8%) ने 10वां स्थान प्राप्त किया है. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें. हमें अपने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है. यह हमारे शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है