पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा सोमवार से स्कूल खुलने के साथ ही शुरू हो जायेगी. परीक्षा 30 जून तक दो पाली में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी. पहले दिन फिजिक्स व केमिस्ट्री की परीक्षा होगी. वहीं, एकाउंटेंसी व दर्शनशास्त्र व राजनीति विज्ञापन की परीक्षा होगा. परीक्षा की शुरुआत के 15 मिनट परीक्षार्थियों को ‘कूल ऑफ’ टाइम के तौर पर दिये जायेंगे.इस दौरान विद्यार्थियों को केवल प्रश्नों को पढ़ने की अनुमति होगी. बोर्ड ने तीन जुलाई तक परीक्षा का परिणाम अनिवार्य रूप से प्राचार्यों को तैयार कर लेने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी डीइओ को शिक्षण संस्थानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया था. बोर्ड ने कहा कि त्रैमासिक परीक्षा के आयोजन के समय यदि किसी शिक्षण संस्थान की मान्यता निलंबित या रद्द की गयी हो तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से निलंबित – रद्द वाले शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को संबद्ध कर त्रैमासिक परीक्षा में शामिल कराने की कार्रवाई करेंगे और इसकी रिपोर्ट बोर्ड को देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है