संवाददाता, पटना: 11वीं में एडमिशन के लिए अब तक कुल 13 लाख 9 हजार 874 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. यह आवेदन बिहार बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से किये गये हैं. इनमें 6 लाख 59 हजार 342 छात्र और 6 लाख 50 हजार 532 छात्राएं शामिल हैं. आवेदन करने वालों में बिहार बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसइ व अन्य बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बिहार बोर्ड) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मेधा सूची जारी की जा सकती है. नामांकन के लिए करीब 10 हजार 6 शिक्षण संस्थानों में लगभग 17.50 लाख सीटें उपलब्ध हैं. पहले चरण के बाद दूसरे और तीसरे चरण में छात्रों को स्पॉट नामांकन का भी अवसर मिलेगा. बोर्ड ने छात्रों को सुझाव दिया है कि आवेदन करने से पहले वे पिछले वर्ष की मेधा सूची का कट-ऑफ देख लें. यह कट-ऑफ बोर्ड की वेबसाइट https://ofssbihar.net पर अपलोड है.
मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा पास करने वालों को भी मिलेगा मौका
बोर्ड ने इस बार छात्रों को आवेदन के लिए अतिरिक्त मौका भी दिया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि आठ मई थी. लेकिन, सीबीएसइ का परिणाम आने के बाद 14 मई से 20 मई तक पुनः आवेदन की सुविधा दी गयी. अब बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को भी 11वीं में नामांकन का मौका मिलेगा. इसके लिए पोर्टल को फिर से खोला जायेगा. इन छात्रों के साथ अन्य बोर्ड से पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया ओएफएसएस के माध्यम से ही की जायेगी.डिग्री कॉलेजों में नहीं होगा नामांकन
इस बार डिग्री कॉलेजों में 11वीं के लिए नामांकन नहीं होगा. बोर्ड ने डिग्री कॉलेजों को सूची से हटा दिया है. सीटों की विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.ofssbihar.net पर उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है