Patna News: पटना के चौक थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल मंगलवार को उस वक्त मातम के सन्नाटे में डूब गया, जब खेल के मैदान में दौड़ते हुए एक छात्र की जान चली गई. मारवाड़ी मध्य विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ने वाला 13 वर्षीय साहिल कुमार दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले रहा था, तभी वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा. कुछ ही मिनटों में हंसी-ठहाकों वाला खेल मैदान चीख-पुकार में बदल गया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दी सांसें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रतियोगिता के दौरान अचानक ठोकर लगने से साहिल गिरा और बेहोश हो गया. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत उसे पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने NMCH रेफर कर दिया. परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही साहिल की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की खबर मिलते ही साहिल के माता-पिता अस्पताल पहुंचे. मां की चीख और पिता की टूटी आवाज हर किसी का दिल भेद रही थी. ‘एक दिन स्कूल भेजा था, अब लाश घर जाएगी…’ परिजन यही कहकर बेसुध हो रहे थे. चौक थाना की पुलिस ने स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है.
बच्चों के लिए छोटी प्रतियोगिता थी- प्रिन्सिपल ने बताया
विद्यालय के प्रिन्सिपल चितरंजन कुमार ने बताया कि यह एक सामान्य दौड़ प्रतियोगिता थी, जिसमें सिर्फ छात्रों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करना मकसद था. किसी को अंदेशा नहीं था कि यह खेल जानलेवा बन जाएगा. घटना के बाद स्कूल परिसर में शोक की लहर फैल गई. साथी छात्र सहमे हुए हैं, प्रतियोगिता रद्द कर दी गई है. शिक्षकों की आंखों में भी आंसू हैं, और पूरा स्कूल परिसर एक पल में वीरान हो गया है.
Also Read: बच्चे को डूबते देखा, खुद कूद पड़े किशोर… छपरा के दो बेटों की सरयू में दर्दनाक मौत