पवन सिंह की मां और ददन पहलवान के बेटे समेत चार ने लिया नाम वापस
राज्य में अंतिम और सातवें चरण में कुल चार प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नाम वापस ले लिया. अब सातवें चरण में कुल 134 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं. इसमें 12 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान एक जून को कराया जाना है. नाम वापस लेने वालों में काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की मां और बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री ददन पहलवान के बेटे भी शामिल हैं.
तीन लोकसभा क्षेत्रों में डब्बल बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग
तीसरे चरण में नालंदा, पाटलिपुत्रा और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्रों में एक इवीएम में दो-दो बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा. निर्धारित मानकों के अनुसार एक बैलेट यूनिट में 15 प्रत्याशियों और एक नोटा का बटन रहता है. ऐसे में 15 से अधिक प्रत्याशियों की संख्या होने के बाद इवीएम से मतदान में दो-दो कंट्रोल यूनिट लगाना पड़ता है. इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों के हर बूथ पर एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है