संवाददाता,पटना गया में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) की स्थापना की दिशा में अहम कदम उठाया गया है. अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता कॉरिडोर परियोजना के तहत इस क्लस्टर के विकास को गति देने के लिए 142.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इस राशि से परियोजना के तहत डोभी मोड़ (एनएच-2) से चंदाग्राम होते हुए बभनदेव जंगल तक फोर लेन सड़क बनायी जायेगी. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी है. इस परियोजना से क्षेत्र में आर्थिक विकास और रोजगार के नये अवसर पैदा होने की उम्मीद है. कुछ समय पहले आइएमसी गया को पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है. मढ़ौरा फैक्ट्री से अफ्रीकी देश गिनी को भेजी जायेगी रेल इंजन की पहली खेप: प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि सारण जिले के तहत मढ़ौरा स्थित डब्ल्यूएलपीएल मढ़ौरा लोकाेमोटिव(रेल इंजन) प्लांट से इसी कारखाने से अफ्रीकी देश गिनी के सिमांडु प्रोजेक्ट के लिए 4500 एचपी लोकोमोटिव का निर्यात किया जाने वाला है. इसकी पहली खेप जून माह के अंत तक अफ्रीकी देश गिनी के लिए रवाना हो जायेगी. इससे पहले इसके नामकरण के लिए 26 मई को डब्ल्यूएलपीएल मढ़ौरा लोकोमोटिव में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. यह प्लांट अमेरिकी कंपनी वेबटेक और भारत सरकार के रेल मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम है. उद्योग मंत्री मिश्र ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि पिछले दिनों अमेरिकी कम्पनी वेबटेक के दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप सेलोट ने मुझसे मुलाकात कर इस प्रोजेक्टे की जानकारी दी थी. उद्योग मंत्री से की मुलाकात: इधर उद्योग मंत्री से रंगरेज, धुनिया और दर्जी समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है. इस प्रतिनिधिमंडल में रंगरेज जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्तकीम अख्तर रंगरेज, जमीयतुल मंसूर के प्रदेश अध्यक्ष मो लियाकत अली मंसूरी , इदरिसीया फेडरेशन के अध्यक्ष अली इमाम भारती एवं रंगरेज जागरण मंच के राष्ट्रीय महासचिव जफर इमाम रंगरेज शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है