23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : दीघा में पिस्टल भिड़ा कर किताब दुकान के स्टाफ से छीने 15 लाख रुपये

दीघा थाने की फेयर फील्ड कॉलोनी में बदमाशों ने किताब कारोबारी के स्टाफ से पिस्टल भिड़ा कर 15 लाख रुपये छीन लिये. वहीं, एग्जीबिशन रोड में बदमाश ने दवा कंपनी के कर्मी का छीन लिया बैग.

संवाददाता, पटना : दीघा थाने की फेयर फील्ड कॉलोनी में बदमाशों ने किताब कारोबारी के स्टाफ से पिस्टल भिड़ा कर 15 लाख रुपये छीन लिये. इस संबंध में स्टाफ सतीश शर्मा के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दीघा थाने में 24 मार्च को केस दर्ज किया गया है. सतीश शर्मा ने पुलिस को बताया है कि दीघा की फेयर फील्ड कॉलोनी में द बुक प्वाइंट नाम की एक किताब की दुकान है. वहां से डॉन बॉस्को स्कूल, दीघा में किताब, कॉपी व स्टेशनरी की सप्लाइ की जाती है. 24 मार्च को स्कूल में किताब की बिक्री गयी. इस दौरान करीब 15 लाख रुपये का कलेक्शन हो गया. उसके बाद वह दुकान के मालिक के भाई जशवंत दास और चालक अतीक अहमद के साथ पैसे लेकर वापस फेयर फील्ड दुकान की ओर आ रहे थे. इसी दौरान ऑफिस के पास ही दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्टल तान दी. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए किताब बिक्री के 15 लाख रुपये से भरे बैग को छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से दानापुर-गांधी मैदान मार्ग की ओर भाग गये. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

एग्जीबिशन रोड में बदमाश ने दवा कंपनी के कर्मी का छीन लिया बैग

दवा कंपनी में असिस्टेंट सुधीर कुमार का बैग बाइक सवार बदमाश ले भागे. सुधीर कुमार पोस्टल पार्क के न्यू बंगाली टोला के रहने वाले हैं. यह घटना एग्जीबिशन रोड में हुई. बैग में 18 हजार कैश, एटीएम कार्ड व कंपनी के कुछ चेक थे. बताया जाता है कि सुधीर कुमार अपने एग्जीबिशन रोड ऑफिस से पैदल ही यूनियन बैंक की एग्जीबिशन रोड शाखा की ओर जा रहे थे. इस दौरान वे जैसे ही कबाड़ी मार्केट के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर बैग छीन लिया और भाग गये. सुधीर कुमार ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात के खिलाफ में केस दर्ज कराया है. इसी प्रकार आलमगंज के संदलपुर के रहने वाले मृत्युंजय कुमार से बाइक बदमाशों ने गांधी मैदान इलाके में मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया. वह अपनी स्कूटी से जेपी गंगापथ होते हुए गांधी मैदान समाहरणालय के पास पहुंचे थे. मोबाइल फोन उनके पॉकेट में था. इसी दौरान बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर मोबाइल फोन पॉकेट से निकालते हुए फरार हो गये. मृत्युंजय ने भी गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कराया है.

राजेंद्र नगर में बदमाशों ने महिला की छीनी चेन

कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर आइ हॉस्पिटल के पास बदमाशों ने महिला राखी के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली. महिला नालंदा जिले के हरनौत की रहने वाली है. वह अपने बच्चे के आंख का इलाज कराने के लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल से आइ हॉस्पिटल पैदल जा रही थी. इसी बीच हॉस्पिटल के पास ही बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर चेन लेकर भाग गये. दोनों ने हेलमेट लगा रखा था. चेन 15 ग्राम की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel