– बिहार रिन्यूएबल इनर्जी एक्सपो 2025 का हुआ समापन
संवाददाता, पटना सूबे के 11 नगर निकायों के ठोस कचरे से अब बिजली बनायी जायेगी. रविवार को बिहार रिन्यूएबल इनर्जी एक्सपो 2025 के समापन समारोह में नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा ने यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि पटना में बनने वाले इस प्लांट से 15 मेगावाट बिजली के साथ इथेनॉल और कंपोजिट खाद का उत्पादन भी होगा. परियोजना की अनुमानित लागत 513 करोड़ रुपये है, जिसमें 33 फीसदी राशि केंद्र सरकार ने जारी कर दी है. शेष राशि पीपीपी मॉडल के तहत जुटायी जायेगी. समापन समारोह तारामंडल सभागार में हुआ, जहां मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा ने पीएम सूर्य घर योजना को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी पर बल दिया. उन्होंने विभागीय समन्वय की भी जरूरत बतायी. मौके पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी ने कहा कि आयोग ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विनियमों में उद्योग संगठनों के सुझावों पर विचार करेगा. ब्रेडा के निदेशक राहुल कुमार ने जानकारी दी कि अगले दशक में राज्य की बिजली मांग 18,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 11,700 सरकारी भवनों पर सोलर सिस्टम लग चुका है. तीन दिवसीय एक्सपो में सोलर कंपनियों के 40 स्टॉल लगे थे. समापन समारोह के समन्वयक सुबोध कुमार ने इसे सफल आयोजन बताया. तकनीकी सत्र में कुसुम योजना, कोल्ड स्टोरेज नीति और सौर ऊर्जा की भूमिका पर भी चर्चा हुई. वानिकी निदेशक अविषेक कुमार ने बताया कि हर प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज खोलने की नीति जल्द लागू होगी.वहीं, डॉ अनंत कुमार ने सुझाव दिया कि अभियंत्रण कॉलेजों में सोलर योजनाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाये. कार्यक्रम का समापन एसोसिएशन के महासचिव अमरनाथ जयसवाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. मौके पर मौजूद एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी, उपाध्यक्ष आशीष रोहतगी, अमर जायसवाल, पुरुषोतम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, अरुण अग्रवाल, संजय गोयनका, अरविंद कुमार, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एडं इंटस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष पटवारी, आशीष शंकर आदि मौजूद रहे………………
…
मौके पर प्रदर्शनी में भाग ले रहे कंपनियों द्वारा लगाये गये स्टॉल में से तीन स्टॉल को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया जिनके नाम इस प्रकार है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
– नोवासिस ग्रीनइनर्जी लिमिटेड – प्रथम पुरस्कार
– पहल सोलर – द्वितीय पुरस्कार
पावर वन माइक्रो सिस्टम लि. – तृतीय पुरस्कार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है