संवाददाता, पटना
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर नजर बनाये रखने के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति पर भी खासा नजर रखी जा रही है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शिक्षकों के प्रतिदिन की उपस्थिति पर नजर रखी जा रही है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शिक्षकों की उपस्थिति रिपोर्ट की मॉनीटरिंग में यह पाया गया है कि जिले के 1554 ऐसे शिक्षक हैं जो मार्क ऑन ड्यूटी कर स्कूल से लापता रहते हैं. इन शिक्षकों की ड्यूटी कहां लगी है यह जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से ट्रेस किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार 500 से कम शिक्षक लिखित रूप से अन्य जगहों पर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. लेकिन रिपोर्ट में एक हजार शिक्षकों का गलत तरीके से मार्क ऑन ड्यूटी शो करने पर पदाधिकारी भी हैरत में हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या गड़बड़ी होने की वजह की जांच की जा रही है. गलत तरीके से उपस्थित दर्ज करने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.स्कूल से बाहर रहकर ही बना दे रहे उपस्थिति
जिला शिक्षा कार्यालय मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ऐसी भी शिकायतें आ रही है कि शिक्षक स्कूल से बाहर रहकर ही उपस्थिति दर्ज कर मार्क ऑन ड्यूटी शो कर रहे हैं. नियमानुसार शिक्षकों को स्कूल से 200 मीटर या स्कूल परिसर में आकर इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर सेल्फी के साथ उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है. ऐसे में कुछ शिक्षक स्कूल के अन्य कर्मियों के साथ मिलकर पास पोर्ट साइज की फोटो की मदद से सेल्फी फोटो दिखा कर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. जिला कार्यालय की ओर से की गयी जांच में यह दिख रहा है कि बार-बार एक ही पोज में सेल्फी से इस पर शक हुआ है. ऐसे शिक्षकों की पहचान कर ली गयी है जल्द ही इन लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.दो हजार शिक्षक सात बजे के बाद दर्ज कर रहे उपस्थिति
फिलहाल सरकारी स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 6:30 से 11:45 तक क्लास संचालित की जा रही है. मॉर्निंग शिफ्ट में शिक्षकों सुबह 6:30 बजे तक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है. जिले में कुल 21,426 शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से 16,920 शिक्षक समय पर उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. वहीं 2072 ऐसे भी शिक्षक हैं, जो सुबह सात बजे तक उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. 4,506 शिक्षक तो उपस्थिति दर्ज ही नहीं कर रहे हैं. इनमें से कुछ अवकाश पर रहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर 79 प्रतिशत शिक्षक ही प्रतिदिन स्कूल आकर ठीक ढंग से उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है