22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक इन्फ्रा के विकास पर खर्च किये जायेंगे 16.58 करोड़

चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना के अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए 16.58 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है.

– शिक्षा विभाग ने जारी की राशि

– विश्वविद्यालय का दूसरे तल का भी होगा निर्माण

संवाददाता,पटना

चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना के अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए 16.58 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के सभागार भवन में इलेक्ट्रिकल वर्क, वीआरएफ, फर्नीचर लाइट एंड साउंड एंड वीडियो प्रोजेक्शन और अन्य इंटीरियर वर्क के लिए दो करोड़ की राशि दी गयी है, जबकि इस कार्य के लिए कुल 9 करोड 83 लाख से अधिक की राशि मंजूर की गयी है.

विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित शैक्षणिक भवन के दूसरे तल का विस्तार के लिए 6.75 करोड़ से अधिक राशि खर्च करने के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृत दी गयी है. इसमें से एक करोड़ की राशि जारी कर दी गयी है. राशि से पटना स्थित विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक भवन के दूसरे तल पर अकादमिक गतिविधियों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा. पिछले वित्तीय वर्ष में एक करोड़ की राशि पहले दी गयी है. शेष राशि अगले वित्तीय वर्ष में दी जायेगी. इस योजना की क्रियान्वयन एजेंसी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत सरंचना विकास निगम लिमिटेड है. गुणवत्ता की पूरी जिम्मेदारी भी एजेंसी को दी गयी है. इस संबंध में जरूरी आदेश सरकार के उप सचिव अमित कुमार पुष्प्क की तरफ से जारी किये गये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक अरसे से वित्तीय धनराशि की मांग की जा रही थी. इसे अब तेजी से पूरा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel