संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहा के समीप स्थित एक सोने की दुकान से एक व्यक्ति ने गोल्ड क्वाइन की खरीदारी की और 16.99 लाख रुपये पेमेंट किया. लेकिन अगले ही दिन सोने की दुकान का खाता बैंक ने होल्ड कर दिया. जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि सोना दुकानदार के साथ जालसाजी की गयी है. इस संबंध में दुकानदार शेखर केसरी ने कोतवाली थाने में आशीष कुमार व राहुल कुमार आदि के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शेखर केसरी ने पुलिस को बताया है कि उनकी दुकान में आशीष नाम का व्यक्ति आया और उसने गोल्ड क्वाइन की खरीदारी की. जिसका बिल करीब 16.96 लाख रुपये हुआ. लेकिन उसने 16.99 लाख का पेमेंट किया और उसे बाकी तीन हजार रुपये लौटा दिये गये. इसके बाद आशीष नाम का व्यक्ति गोल्ड क्वाइन लेकर निकल गया. साथ ही अगले दिन सोना दुकान के खाते पर बैंक ने रोक लगा दी और क्रेडिट किये गये पैसों को होल्ड कर दिया गया. बैंक से जब जानकारी ली गयी तो यह पता चला कि राहुल नाम के व्यक्ति ने रोक लगवायी है. उसने यह कह कर रोक लगवायी है उसने किसी को पैसा दिया था, अब वह रिस्पांस नहीं दे रहा है. विदित हो कि इस तरह की एक घटना अशोक राजपथ के भी एक दुकानदार के साथ हुई थी. इस घटना को साइबर बदमाशों ने अंजाम दिया था. वे सोने की दुकान से लाखों का सोने का सामान लेकर चले गये और साइबर क्राइम से आये पैसों से पेमेंट कर दिया. लेकिन बैंक ने तुरंत ही सोने के दुकानदार के खाते पर रोक लगा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है