22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इन 16 शहरों में बनेगा पिंक टॉयलेट, अब महिलाओं को मिलेगा स्वच्छ और निजी स्पेस

Pink Toilet In Bihar: बिहार सरकार ने महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के लिए बड़ी पहल की है. राज्य के 16 नगर निकायों में महिला संचालित पिंक टॉयलेट का निर्माण शुरू हो चुका है, जहां स्वच्छता, सेनेटरी पैड और सुरक्षित डिस्पोजल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

Pink Toilet In Bihar: बिहार सरकार ने महिलाओं के सार्वजनिक जीवन को सुरक्षित, सहज और गरिमापूर्ण बनाने के लिए एक बेमिसाल पहल की शुरुआत की है. अब गया से लेकर गोपालगंज और बक्‍सर से लेकर बड़हिया तक की महिलाएं खुद को खुले में असहाय महसूस नहीं करेंगी, क्योंकि अब उन्हें मिलेगा उनका अपना सुरक्षित स्पेस पिंक टॉयलेट.

राज्य के 16 नगर निकायों में 100 सीटों वाले पिंक टॉयलेट का निर्माण जोरों पर है. इन टॉयलेटों को सिर्फ इस्तेमाल के लिए नहीं, बल्कि महिलाओं की स्वच्छता, निजता और गरिमा को केंद्र में रखकर डिजाइन किया गया है.

ये सुविधा रहेगी उपलब्ध

हर पिंक टॉयलेट में होगी 24×7 बिजली-पानी की सुविधा, सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता, उनका सुरक्षित डिस्पोजल सिस्टम, और खास बात संचालन भी महिलाओं के हाथ में. इसका मतलब साफ है अब ये टॉयलेट सिर्फ जरूरत नहीं, महिला सशक्तिकरण का भी माध्यम बनेंगे. विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि हर टॉयलेट में महिला केयरटेकर, हेल्पलाइन नंबर, और हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

ये हैं वो 16 शहर जहां से शुरुआत हो चुकी है

गयाजी , मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, सीतामढ़ी, सासाराम, राजगीर, बोधगया, सुल्तानगंज, पूर्णिया, भभुआ, बक्सर, बड़हिया, जाले, सिंहवाड़ा, कमतौल-अहियारी और देव ये वो शहर हैं जहां की गलियों और चौक-चौराहों पर अब महिलाओं को मिलेगा एक सुरक्षित, साफ और स्वाभिमानी ठिकाना.

2.50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा पिंक टॉयलेट

राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 2.50 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इस राशि का उपयोग स्वच्छ भारत मिशन 2.0 और राज्य योजना दोनों के तहत किया जा रहा है. योजना का अगला लक्ष्य है हर पंचायत और प्रखंड तक यह सुविधा पहुंचाना, ताकि शहरी नहीं, ग्रामीण महिलाओं को भी लाभ मिले.

Also Read: बागमती का जलस्तर बढ़ा तो मुजफ्फरपुर के इस गांव में बढ़ी चिंता, बाढ़ के खतरा से प्रशासन अलर्ट 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel