दानापुर. खगौल रोड स्थित सरकारी जमीन पर बने मार्केट में अंचल प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से 17 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. सीओ चंदन कुमार ने बताया कि एसडीओ व एएसपी को शिकायत मिली थी कि खगौल रोड में सरकारी जमीन पर मंदिर बना लिया गया और उसी के आड़ में मार्केट बनाकर 17 पक्की दुकान बना ली. सीओ ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर जमीन की नापी कराने पर पता चला कि आठ डिसमिल सरकारी जमीन है. जिस पर अतिक्रमण किया गया है. अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस भेजा गया. नोटिस के बाद दुकानदारों ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं करायी. इसके बाद नप प्रशासन व खगौल पुलिस के सहयोग से खगौल रोड स्थित सरकारी जमीन पर बनी मार्केट में 17 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल रोड में सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मार्केट बना 17 दुकानें बना ली गयी गयी थी. अवैध रूप से बने मार्केंट में इन 17 दुकानों को तीन बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है