27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : बाहर नौकरी करने के कारण 18.7% नहीं दे पाते हैं वोट

पटना जिले में वोटिंग करने को लेकर कराये गये सर्वे में खुलासा हुआ है कि बाहर नौकरी करने के कारण 18.7% लोग मतदान नहीं कर पाते हैं. ऐसे वोटरों ने आने-जाने में अधिक खर्च, छुट्टी का अभाव आदि को प्रमुख कारण बताया है.

प्रमोद झा,पटना : पटना जिले में वोटिंग करने को लेकर कराये गये सर्वे में 18.7% लोग नौकरी करने के कारण बाहर रहने से वोट नहीं करने की बात कही. ऐसे वोटरों ने आने-जाने में अधिक खर्च, छुट्टी का अभाव आदि कारण बताये. वोटर आइकार्ड नहीं होने से 7.5% लोग वोट नहीं कर पाते हैं. ऐसे 41.4% वोटर परिवार में देख कर वोट करते हैं. चुनाव में खड़े उम्मीदवार के कहने पर 40.3% वोटर वोट देते हैं. कुछ भी नहीं बदलने की धारणा रखनेवाले व अच्छा उम्मीदवार नहीं होने की बात कह कर 0.9% वोटर वोट नहीं देते हैं. बूथों पर लंबी कतार देख कर वोट नहीं देने वाले वाेटर 0.3% है. शहरों में ऐसे वोटरों की संख्या अधिक है.

41 हजार 913 वोटरों के बीच कराया गया सर्वे

जिले में वोटिंग को लेकर 41 हजार 913 वोटरों के बीच सर्वे कराया गया. सर्वे के अनुसार 20.6% लोग वोट करने को लेकर जागरूक है. सर्वे में ग्रामीण इलाके की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में वोट करने को लेकर जागरूकता में कमी पायी गयी. जिले में 14 विधानसभा में वर्तमान में कुल वोटरों की संख्या 50.18 लाख है. सर्वे के लिए सभी विधानसभा में एक-एक ऐसे विधानसभा का चयन किया, जहां सबसे अधिक व सबसे कम वोटिंग लोकसभा में हुई थी.

अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सर्वे हुआ

पटना जिले में वोटिंग को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सर्वे हुआ. सर्वे के दौरान सबसे अधिक कृषि क्षेत्र से जुड़े 37.5% लोग, खासकर किसान, खेतिहर मजदूर सहित अन्य लोगों से वोट करने को लेकर सवाल पूछे गये. इसके बाद कम साक्षरता वाले 33.1%, 26.7% गृहिणी, 22.2% प्राइमरी पास, 17.2% मैट्रिक पास, 13.4% उच्चतर माध्यमिक पास, 12.2% स्नातक और उससे अधिक शिक्षित, 3.3% बेरोजगार,10.6% व्यवसाय से जुड़े लोगों के अलावा सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करनेवालों से निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने बातचीत की.

उम्मीदवार वोट देने के लिए प्रेरित करते हैं

सर्वे में 32.8 % लोगों ने बताया कि उम्मीदवार वोट देने के लिए प्रेरित करते हैं. परिवार को देख कर 41.4%, जाति के आधार पर 4.2%, धर्म के नाम पर 1.1%, 40.3% उम्मीदवार को देख कर वोटिंग होती है. बूथों पर वोटिंग की व्यवस्था को 92.2% लोगों ने अच्छा बताया. सर्वे में राजनीतिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करनेवालों की संख्या 0.4%, समुदाय या धार्मिक आधार पर वोट नहीं करनेवालों की संख्या 0.1% है, जबकि बूथ पर पर्ची नहीं मिलने से 0.1% लोग वोटिंग नहीं कर पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel