26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में 1843 सड़कें और 852 पुल हुए तैयार, इस साल ग्रामीण कार्य विभाग 991 करोड़ रुपया करेगा खर्च

Bihar News: बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार 2024 में 5250.62 किमी सड़कें और 1211 पुलों के निर्माण काम को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी. इनमें से अब तक 1843 सड़कों और 852 पुलों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. यह आंकड़े राज्य के ग्रामीण संपर्क ढांचे में हो रहे क्रांतिकारी बदलाव को दर्शाते हैं.

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में सड़क और पुल निर्माण को प्राथमिकता दी है. बीते 10 सालों में इस दिशा में काफी तरक्की हुई है. गांवों की समग्र प्रगति को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में “ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (RIDF)” योजना के तहत सड़कों और पुलों के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है. इस योजना के जरिए गांवों को शहरों से जोड़ने, आवागमन को आसान बनाने और आर्थिक विकास को गति देने का प्रयास हो रहा है.

प्रमंडलवार स्थिति निम्नानुसार है

पटना प्रमंडल के अंतर्गत पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिलों में कुल 542 सड़कों और 191 पुलों की स्वीकृति दी गई थी. इनमें अब तक 493 सड़कों और 159 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ. तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों में कुल 301 सड़कों और 210 पुलों की स्वीकृति दी गई, जिनमें से 266 सड़कों और 152 पुलों का कार्य पूरा हो चुका है.

किस जिले में कितना काम हुआ

पूर्वी चंपारण में सर्वाधिक 96 सड़कों और 41 पुलों का निर्माण किया गया है, जबकि मुजफ्फरपुर में 52 सड़कों और 16 पुलों का काम पूरा हुआ. सारण प्रमंडल के सारण, सिवान और गोपालगंज जिलों में कुल 125 सड़कों और 55 पुलों में 117 सड़कों और 42 पुलों का कार्य पूरा हो चुका है. पूर्णिया प्रमंडल में पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में 106 सड़कों और 282 पुलों में 102 सड़कों और 148 पुलों का निर्माण संपन्न हो चुका है. किशनगंज में सभी 21 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है.

भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर और बांका जिलों में 49 सड़कों और 28 पुलों में 46 सड़कों और 24 पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मगध प्रमंडल के गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा और अरवल जिलों में कुल 265 सड़कों और 109 पुलों की स्वीकृति दी गई थी. इनमें से 248 सड़कों और 93 पुलों का कार्य पूर्ण हुआ है. दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जिलों में 253 सड़कों और 187 पुलों की स्वीकृति मिली थी, जिनमें से 223 सड़कों और 141 पुलों का निर्माण कार्य पूरा किया गया.

कोसी प्रमंडल के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों में कुल 97 सड़कों और 58 पुलों को स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 82 सड़कों और 36 पुलों का निर्माण कार्य पूरा हुआ. मुंगेर प्रमंडल के मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, शेखपुरा और लखीसराय जिलों में 286 सड़कों और 91 पुलों की स्वीकृति दी गई थी. इनमें से 266 सड़कों और 71 पुलों का कार्य पूर्ण हुआ.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ग्रामीण संपर्कता बढ़ने से बदल रही गांवों की तस्वीर

ग्रामीण संपर्कता सुदृढ़ होने से ग्रामीण अंचलों में कृषि विकास के साथ-साथ औद्योगिक संभावनाओं को भी गति मिल सके. सड़कों और पुलों के निर्माण से जहां आवागमन में सहजता आती है. वहीं स्थानीय व्यापार, रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवाओं तक पहुंच भी सुलभ होती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel