28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यभर में 1843 ग्रामीण सड़कें और 852 पुल तैयार

राज्यभर में 5250.62 किमी लंबाई में 2024 ग्रामीण सड़कों और 1211 पुलों के निर्माण की प्रशासनिक मंजूरी दी गयी थी.

संवाददाता, पटना

राज्यभर में 5250.62 किमी लंबाई में 2024 ग्रामीण सड़कों और 1211 पुलों के निर्माण की प्रशासनिक मंजूरी दी गयी थी. इनमें से अब तक करीब 4818.36 किमी लंबाई में 1843 ग्रामीण सड़कों और 852 पुलों का निर्माण हो चुका है. राज्य सरकार ने ग्रामीण अवरसंरचना विकास निधि (आरआइडीएफ) के अंतर्गत यह निर्माण करवाया है. इस योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग ने पटना प्रमंडल के अंतर्गत पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों में कुल 542 सड़कों और 191 पुलों की स्वीकृति दी थी. इनमें अब तक 493 सड़कों और 159 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है. तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी एवं शिवहर जिलों में कुल 301 सड़कों और 210 पुलों की स्वीकृति दी गयी. इसमें से 266 सड़कों और 152 पुलों का कार्य पूरा हो चुका है. पूर्वी चंपारण में सर्वाधिक 96 सड़कों और 41 पुलों का निर्माण पूरा हुआ है. मुजफ्फरपुर में 52 सड़कों और 16 पुलों का काम पूर्ण हुआ.

सारण और पूर्णिया प्रमंडल : सारण प्रमंडल के सारण, सीवान और गोपालगंज जिलों में कुल 125 सड़कों और 55 पुलों में 117 सड़कों और 42 पुलों का कार्य पूरा हो चुका है. पूर्णिया प्रमंडल में पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में 106 सड़कों और 282 पुलों में 102 सड़कों और 148 पुलों का निर्माण हो चुका है. किशनगंज में सभी 21 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है.

भागलपुर, मगध, दरभंगा, कोसी और मुंगेर प्रमंडल : भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर और बांका जिलों में 49 सड़कों और 28 पुलों में 46 सड़कों और 24 पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मगध प्रमंडल के गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा और अरवल जिलों में कुल 265 सड़कों और 109 पुलों की स्वीकृति दी गयी थी. इनमें से 248 सड़कों और 93 पुलों का कार्य पूर्ण हुआ है. दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जिलों में 223 सड़कों और 141 पुलों का निर्माण कार्य पूरा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel