23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार हैंडबॉल संघ को मिले 19 हैंडबॉल रेफरी

बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य हैंडबॉल रेफरी की तीन दिवसीय क्लिनिक सह ऑनलाइन परीक्षा गुरुवार को नवादा में सम्पन्न हुई. इसमें 19 सीनियर खिलाड़ी प्रतिभागियों ने परीक्षा पास की जिन्होंने राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में तकनीकी कार्य मे सहयोग किया.

पटना. बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य हैंडबॉल रेफरी की तीन दिवसीय क्लिनिक सह ऑनलाइन परीक्षा गुरुवार को नवादा में सम्पन्न हुई. इसमें 19 सीनियर खिलाड़ी प्रतिभागियों ने परीक्षा पास की जिन्होंने राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में तकनीकी कार्य मे सहयोग किया. रेफरी क्लिनिक सह परीक्षा एचएफआइ के एनआइएस कोच महेश हुड्डा की देख-रेख में सम्पन्न हुई. रेफरी क्लिनिक में शामिल सभी प्रशिक्षुओं को हैंडबॉल खेल नियम और उसकी बारीकियों से अवगत कराया गया. उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा हुई. जिसका परिणाम कोच सह परीक्षक महेश हुड्डा ने जारी किया. बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ अनुज सिंह ने सभी उतीर्ण हैंडबॉल रेफरी को प्रमाण पत्र देकर शुभकामना दी. हैंडबॉल रेफरी बनने वालों में सारण से आकाश कुमार, राजा कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, रिंकी कुमारी, सौम्या कुमारी, नालंदा से संजीत कुमार, सौरभ, बक्सर से सोनू कुमार, आनंद कुमार, पटना से शोभा कुमारी, मुंगेर से अभय आनंद, अंकेश कुमार, शिवम, शेखपुरा से सूरज कुमार, भूषण कुमार, पूर्वी चंपारण मोतिहारी से संतोष कुमार, विजय कुमार राम, बेगूसराय से कल्पना कुमारी, राजा कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel