28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू छात्र संघ चुनाव 29 को, 19 हजार मतदाता डालेंगे वोट

पटना विश्वविद्यालय में चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. चुनाव 29 मार्च को होगा. वोटिंग सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी.

-सभी कॉलेजों में भेजा गया बैलेट बॉक्स – सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी वोटिंग – चुनाव के लिए बनाए गए 42 बूथ संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. चुनाव 29 मार्च को होगा. वोटिंग सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा. शाम चार बजे से कला एवं शिल्प महाविद्यालय में वोटों की गिनती की जायेगी. चुनाव के लिए सभी कॉलेजों में बैलेट बॉक्स भेजा जा चुका है. सभी कॉलेजों को मिलाकर 42 बूथ बनाये गये हैं. चुनाव में 19059 छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव पदाधिाकरी प्रो रजनीश कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारी अंतिम दौर में है. सभी कॉलेजों के प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों, संकायध्यक्षों सहित चुनाव में लगे सभी पदाधिकारियों को चुनाव की जानकारी दी जा चुकी है. किसी तरह से कोई गड़बड़ी नहीं हो सके. इसके लिए प्रशासन को लिखा जा चुका है. सबसे अधिक बूथों की संख्या पटना वीमेंस कॉलेज में है. यहां पर 9 बूथ बनाये गये हैं. छात्राओं की संख्या 4461 है. वहीं मगध महिला कॉलेज में 2484 वोटरों के लिए 5 बूथ बनाये गये हैं. बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज में पांच-पांच बूथ बनाये गये हैं. इन दोनों जगहों में पटना कॉलेज में 2278 व पटना कॉलेज में 2287 वोटर हैं. पटना साइंस कॉलेज में तीन बूथ और वाणिज्य में तीन बूथ बनाये गये हैं. साइंस कॉलेज में 1563 और वाणिज्य में 1354 वोटर हैं. इसके अलावा अलावा अन्य जगहों पर दो और एक-एक बूथ बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel