22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में 17,266 करोड़ की मंजूरी, 51 एजेंडों पर लगी मुहर, सड़कों का होगा कायाकल्प

Bihar Cabinet: सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को अचानक कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस बैठक में राज्य के सभी जिलों में रोड बनाने को लेकर राशि की स्वीकृति दी गई.

Bihar Cabinet: सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक में आज कुल 51 एजेंडों पर मुहर लगी. इस बैठक में जनहित के कई फैसले लिए गए. इसमें ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत 11,251 पथों की स्वीकृति दी गयी, जिसकी कुल लंबाई 19 हजार 867 किलोमीटर है. कैबिनेट से इन पथों की कुल लागत 17,266 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी. इससे सभी 38 जिलों में जितनी खराब सड़कें हैं, उनका सात साल तक दीर्घकालीन प्रबंधन एवं अनुरक्षण हो सकेगा.

ग्रामीण इलाकों को मिलेगा फायदा

आज हुई बैठक में लिए गए निर्णय से बिहार के 38 जिलों में खराब सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा . नीतीश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि अगले सात वर्षों तक इन सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे और लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलें. नीतीश सरकार के इस फैसले से राज्य के ग्रामीण इलाकों में यातायात सुगम होगा और लोगों को खराब सड़कों से होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.

4 फरवरी को 136 प्रस्ताव हुए थे पास

मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शाम 5:00 बजे से यह बैठक शुरू हुई. इससे पहले 4 फरवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई थी. हालांकि जिस तरह अचानक उन्होंने मीटिंग बुलाई थी, उसको लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई थी. बता दें कि 4 फरवरी को हुई कैबिनेट बैठक में टोटल 136 प्रस्ताव पास हुए थे. इसमें से 82 एजेंडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से संबंधित थे. इस बैठक में 13000 करोड़ से अधिक की स्वीकृति दी गई थी.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel