– नॉर्थ बिहार में स्थापित जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों ने आरबीआइ गाइडलाइन का उल्लंघन कर लोन किया एनपीए
प्रतिशत में गोपालगंज व वैशाली में सर्वाधिक ऋण एनपीए
गोपालगंज में 18.54 फीसदी, वैशाली में 17.31, सीतामढ़ी में 13.92, मोतिहारी में 13.43, कटिहार में 12.75 प्रतिशत ऋण एनपीए किया गया है. समस्तीपुर में 12.47, पूर्णिया में 12.31, रोहिका (मधुबनी) में 10.37, मुजफ्फरपुर में 9.71 और बेतिया में 7.76 फीसदी ऋण एनपीए कर दिया गया है.
पूर्णिया व मोतिहारी में सबसे अधिक राशि एनपीए
पूर्णिया में सर्वाधिक 4654 लाख, मोतिहारी में 3333 लाख व रोहिका (मधुबनी) में 2708 लाख रुपये एनपीए किये गये हैं. गोपालगंज में 2443, समस्तीपुर में 2241 लाख राशि एनपीए कर दी गयी है. वैशाली, सीतामढ़ी, कटिहार, मुजफ्फरपुर और बेतिया में एक हजार लाख से अधिक राशि को डूबते खाते में डाल दिया गया है. बीते साल 26 हजार में महज 63 को मिला केसीसी ऋण वित्तीय वर्ष 2024-25 में खरीफ मौसम में नॉर्थ बिहार के 12 बैंकों को 26800 नया केसीसी ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसमें मात्र 63 को नया केसीसी ऋण दिया गया. 28.38 लाख रुपये ही बांटे गये, जबकि 1393 केसीसी रिन्यूअल किये गये. इसके एवज में 447.93 लाख ऋण दिये गये. कहां कितनी राशि की गयी एनपीएबैंक राशि लाख में
गोपालगंज 2443
वैशाली 1188
सीतामढ़ी 1403
मोतिहारी 3333
कटिहार 1748
समस्तीपुर 2241
पूर्णिया 4654
रोहिका (मधुबनी) 2708
मुजफ्फरपुर 1077
बेतिया 1711
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है