25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2.33 अरब रुपये किया एनपीए, महज 15.65 करोड़ केसीसी ऋण बांटे

पटना नॉर्थ बिहार के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों ने 2 अरब 33 करोड़ 66 लाख रुपये एनपीए कर दिये हैं.

– नॉर्थ बिहार में स्थापित जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों ने आरबीआइ गाइडलाइन का उल्लंघन कर लोन किया एनपीए

– गोपालगंज, वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी, कटिहार, समस्तीपुर, पूर्णिया में सर्वाधिक राशि हुई एनपीए

मनोज कुमार

पटना नॉर्थ बिहार के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों ने 2 अरब 33 करोड़ 66 लाख रुपये एनपीए कर दिये हैं. आरबीआइ गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया है. पांच फीसदी से अधिक ऋण एनपीए नहीं करना है. इसके बावजूद 18 फीसदी से अधिक ऋण एनपीए यानि डूबते खाते में डाल दिया गया, जबकि बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 और वर्तमान वित्तीय वर्ष को मिलाकर नॉर्थ बिहार में स्थापित सहकारी बैंकों ने महज 15 करोड़ 65 लाख रुपये केसीसी ऋण दिये हैं. इनमें नया और पुराना दोनों केसीसी ऋण शामिल हैं. नये केसीसी की संख्या बहुत ही कम है. अधिक संख्या में पुराने रिन्यूअल किये गये हैं. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की ओर से की गयी समीक्षा में इसका खुलासा हुआ है. कुल एनपीए का नेट एनपीए 14025 लाख रुपये निकाले गये हैं. मंत्री ने एनपीए राशि रिकवर करने का आदेश अधिकारियों को दिया है.

प्रतिशत में गोपालगंज व वैशाली में सर्वाधिक ऋण एनपीए

गोपालगंज में 18.54 फीसदी, वैशाली में 17.31, सीतामढ़ी में 13.92, मोतिहारी में 13.43, कटिहार में 12.75 प्रतिशत ऋण एनपीए किया गया है. समस्तीपुर में 12.47, पूर्णिया में 12.31, रोहिका (मधुबनी) में 10.37, मुजफ्फरपुर में 9.71 और बेतिया में 7.76 फीसदी ऋण एनपीए कर दिया गया है.

पूर्णिया व मोतिहारी में सबसे अधिक राशि एनपीए

पूर्णिया में सर्वाधिक 4654 लाख, मोतिहारी में 3333 लाख व रोहिका (मधुबनी) में 2708 लाख रुपये एनपीए किये गये हैं. गोपालगंज में 2443, समस्तीपुर में 2241 लाख राशि एनपीए कर दी गयी है. वैशाली, सीतामढ़ी, कटिहार, मुजफ्फरपुर और बेतिया में एक हजार लाख से अधिक राशि को डूबते खाते में डाल दिया गया है.

बीते साल 26 हजार में महज 63 को मिला केसीसी ऋण

वित्तीय वर्ष 2024-25 में खरीफ मौसम में नॉर्थ बिहार के 12 बैंकों को 26800 नया केसीसी ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसमें मात्र 63 को नया केसीसी ऋण दिया गया. 28.38 लाख रुपये ही बांटे गये, जबकि 1393 केसीसी रिन्यूअल किये गये. इसके एवज में 447.93 लाख ऋण दिये गये.

कहां कितनी राशि की गयी एनपीए

बैंक राशि लाख में

गोपालगंज 2443

वैशाली 1188

सीतामढ़ी 1403

मोतिहारी 3333

कटिहार 1748

समस्तीपुर 2241

पूर्णिया 4654

रोहिका (मधुबनी) 2708

मुजफ्फरपुर 1077

बेतिया 1711

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel