पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ में मंगल तालाब सिटी स्कूल के सामने स्थित एक मोबाइल का शटर तोड कर दो लाख रुपये से अधिक की संपति चोरी कर ली है. घटना सीसीटी फुटेज में कैद हो गयी है. दुकानदार अवनीश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह पांच बजे सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा और चोरी हुई है. इसके बाद वो दुकान पर पहुंचे. जहां छानबीन करने पर पता चला कि चोरों ने दुकान से लगभग दो लाख रु पये मूल्य के मोबाइल और मोबाइल से जुड़े सामान चोरी कर लिया है. चोरों ने लॉकर भी तोडा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है