23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में दर्दनाक हादसा, चार मंजिले इमारत से गिरकर 2 मजदूरों की मौत

Patna News: पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. सेंटरिंग का काम करते समय संतुलन बिगड़ने से दो मजदूर ऊंचाई से गिर गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Patna News: पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. पार्वती पथ स्थित एक चार मंजिले निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर ऊंचाई से गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले राजू राय उर्फ जयनारायण सिंह और शिवशंकर सिंह के रूप में की गई है.

कैसे हुआ हादसा?

घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों के अनुसार, मकान में सेंटरिंग का काम चल रहा था, तभी बैलेंस बिगड़ने से दोनों मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर पड़े. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर थानेदार आलोक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पुष्टि की.

मुआवजे की मांग पर मजदूरों का हंगामा

मौत की खबर सुनते ही आसपास के मजदूर बड़ी संख्या में जमा हो गए. कुछ मजदूर यूनियन के नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे और मकान मालिक से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पत्रकार नगर, कंकड़बाग, जक्कनपुर समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:  बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मजदूरों ने चेतावनी दी है कि अगर मुआवजे की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो वे आंदोलन छेड़ देंगे. फिलहाल, प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और मजदूरों को समझाने में जुटा है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel