Patna News: पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. पार्वती पथ स्थित एक चार मंजिले निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर ऊंचाई से गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले राजू राय उर्फ जयनारायण सिंह और शिवशंकर सिंह के रूप में की गई है.
कैसे हुआ हादसा?
घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों के अनुसार, मकान में सेंटरिंग का काम चल रहा था, तभी बैलेंस बिगड़ने से दोनों मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर पड़े. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर थानेदार आलोक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पुष्टि की.
मुआवजे की मांग पर मजदूरों का हंगामा
मौत की खबर सुनते ही आसपास के मजदूर बड़ी संख्या में जमा हो गए. कुछ मजदूर यूनियन के नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे और मकान मालिक से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पत्रकार नगर, कंकड़बाग, जक्कनपुर समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मजदूरों ने चेतावनी दी है कि अगर मुआवजे की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो वे आंदोलन छेड़ देंगे. फिलहाल, प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और मजदूरों को समझाने में जुटा है.