सोमवार को दो मादा घड़ियाल ने कुल 40 बच्चों को दिया था जन्म लाइफ रिपोर्टर @ पटना संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में जून महीने में मादा घड़ियालों से अंडों से बच्चों के जन्म का सिलसिला शुरू हो गया है. सोमवार को दो मादाओं से कुल 40 बच्चों का जन्म हुआ था, वहीं गुरुवार को एक और मादा ने 20 बच्चों को जन्म दिया. जू प्रशासन के अनुसार, आने वाले दिनों में और बच्चों के जन्म की संभावना है. इन अंडों की देखरेख केयरटेकर द्वारा विशेष निगरानी में की जा रही है. घड़ियाल के बच्चे जन्म के कुछ ही समय बाद अपनी मां के साथ रहने लगते हैं. बीते तीन वर्षों में घड़ियालों की संख्या में निरंतर वृद्धि दर्ज की गयी है. क्यूआर कोड से पेड़ों की पहचान होगी आसान अब पेड़ बतायेंगे अपना नाम डिजिटल बोर्ड से होगी पहचान पटना जू में कदम रखते ही हर तरफ हरियाली से स्वागत होता है. यहां मौजूद हर्बल व अन्य प्रजातियों के कुल 300 से ज्यादा किस्मों के 65,000 से अधिक पेड़ इसे खास बनाते हैं. सिर्फ रास्तों के किनारे ही 124 प्रजातियों के 613 पेड़ मौजूद हैं, जिनमें कई 50 साल से भी पुराने हैं. जू प्रशासन ने इन प्रमुख प्रजातियों को पहचानने में सहूलियत के लिए पेड़ों पर डिजिटल बोर्ड लगाये हैं. इन बोर्ड्स पर ‘क्यूआर कोड’ के माध्यम से संबंधित पेड़ की प्रजाति, उपयोग और अन्य रोचक जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं. यह पहल विशेषकर विद्यार्थियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है