पटना. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोग की मंशा पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की यह कवायद अलोकतांत्रिक है. इसका उद्देश्य राज्य के लगभग 20 प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है. राजेश राम ने कहा कि बाढ़ और पलायन जैसी परिस्थितियों में दस्तावेजी सत्यापन की मांग असंवेदनशील कदम है. उत्तर बिहार में बाढ़ और दक्षिण बिहार में पलायन से लोग प्रभावित हैं. ऐसे में सत्यापन कराना बेहद कठिन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है