23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 छात्राएं आज करेंगी अपने पद के लिए प्रसार-प्रचार, वोट करने पर मिलेंगे चार अटेंडेंस

पटना वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन के लिए सोमवार को जिन छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, मंगलवार को उन्होंने सुबह 10 बजे कार्मेल हॉल में काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया.

पटना वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन

संवाददाता,पटना

पटना वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन के लिए सोमवार को जिन छात्राओं ने राजनीति विज्ञान विभाग में इलेक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, मंगलवार को उन्होंने सुबह 10 बजे कार्मेल हॉल में काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया. विभिन्न नेतृत्व पदों जैसे प्रीमियर, कल्चरल सेक्रेटरी और इन्वार्यनमेंट एंड डिसिप्लीन सेक्रेटरी के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार पैनल वन के समक्ष हुआ, जिसमें उप प्राचार्या डॉ सिस्टर एम तनिषा एसी, पूजा कुमारी और फिज़ा शामिल थीं. वहीं, जनरल सेक्रेटरी और स्पोर्ट्स सेक्रेटरी पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार पैनल टू के सामने हुआ, जिसमें डॉ सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी, डॉ विनीता प्रियदर्शी, डॉ मंजुला सुशीला और एनाक्षी डे बिस्वास मौजूद थीं.

किन-किन पदों पर होने है चुनाव

डॉक्यूमेंट्स जांच और मूल्यांकन के बाद 21 छात्राओं ने सफलतापूर्वक अपना नामांकन दाखिल किया. इनमें विभिन्न पदों में प्रीमियर के लिए तीन, जेनरल सेक्रेटरी के लिए सात, कल्चरल सेक्रेटरी के लिए चार, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी के लिए चार और इन्वार्यनमेंट एंड डिसिप्लीन सेक्रेटरी के लिए तीन छात्राएं उम्मीदवार हैं. बुधवार को ये छात्राएं पोस्टर के माध्यम से बास्केट बॉल ग्राउंड में कॉलेज की छात्राओं को वोट करने की अपील करेंगी. इसके साथ ही वह क्लास के एचओडी से अनुमति लेकर क्लास में भी अपना प्रसार-प्रचार करेंगी. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में छात्राएं प्रसार-प्रचार करेंगी. ऑनलाइन मोड में वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें 4 बजे से पहले वह प्रसार-प्रचार करने के लिए पोस्ट शेयर कर सकती हैं. एक दिन के रेस्ट के बाद यह चुनाव 21 मार्च 2 को सुबह 9.30 से इलेक्शन आयोजित किया जायेगा.इस दिन जो छात्राएं वोटिंग करेंगी उन्हें चार अटेंडेंस मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel