23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायल 112 कमांड सेंटर में 21 इंस्पेक्टरों की तैनाती

बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य की आपातकालीन सेवा डायल 112 के पैतृक यूनिट इआरएसएस (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 21 पुलिस इंस्पेक्टरों की तैनाती की है.

एडीजी की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश, डीआइजी (कार्मिक) ने तत्काल योगदान का निर्देश दिया

संवाददाता, पटना

बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य की आपातकालीन सेवा डायल 112 के पैतृक यूनिट इआरएसएस (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 21 पुलिस इंस्पेक्टरों की तैनाती की है. यह तैनाती तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु के एडीजी, जो इआरएसएस के नोडल पदाधिकारी भी हैं, की अनुशंसा पर की गयी है.डीआइजी (कार्मिक) ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए सभी स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि डायल 112 के संचालन और इमरजेंसी रिस्पांस को तेज और समन्वित बनाने के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है.

कमांड सेंटर में भेजे गये पुलिस इंस्पेक्टर

नागेंद्र कुमार, प्रीति कुमारी, राजेश कुमार, संतोष कुमार, रूपक कुमार सिंह, नित्यानंद शर्मा, प्रशांत कुमार, योगेंद्र रविदास, श्वेता रानी, कन्हैया कुमार, सुधीर कुमार वर्मा, एजाज आलम, विमल कुमार राव, प्रशांत कुमार मिश्रा, दीपक कुमार दीप, सतीश कुमार, शशिकांत कुमार आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel