25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पिकअप पर लदे 22 मवेशी जब्त, छापेमारी में पांच गिरफ्तार

बाइपास थाना पुलिस ने वैशाली महुआ से पिकअप वैन पर लाद कर 22 मवेशी को ले जाने के क्रम में मिली शिकायत पर मवेशी को जब्त कर लिया है. इ

पटना सिटी. बाइपास थाना पुलिस ने वैशाली महुआ से पिकअप वैन पर लाद कर 22 मवेशी को ले जाने के क्रम में मिली शिकायत पर मवेशी को जब्त कर लिया है. इस दौरान पुलिस टीम ने दोनों पिकअप वैन के चालक और उस पर सवार तीन चरवाहा को भी गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि गुरुवार की देर रात जिला पशु क्रुरता निवारण सोसाइटी के कार्यकारणी सदस्य विनय कुमार सिंह के सहयोग से पिकअप वैन पर लदे 22 मवेशी के महादेव स्थान के पास से बरामद किया गया. बरामद मवेशी को दीदारगंज स्थित गौशला में भेजा गया है. छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें दोनों पिकअप वैन के दो चालक और पिकअप वैन पर सवार तीन चरवाहा शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला कि मवेशी को वैशाली से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पुलिस टीम मवेशी के तस्करी से जुड़े धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel