21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब मेल से 11 लाख रुपये के 22 कछुए बरामद

13006 पंजाब मेल की स्लीपर बाेगी से रेल पुलिस की विशेष टीम ने 22 अदद कछुए बरामद किये हैं.

संवाददाता, पटना

13006 पंजाब मेल की स्लीपर बाेगी से रेल पुलिस की विशेष टीम ने 22 अदद कछुए बरामद किये हैं. पटना रेल पुलिस काे सूचना मिली कि तस्करी के लिए यूपी से कछुए बंगाल ले जाये जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सभी बाेगियों में चेकिंग शुरू की. ट्रेन बख्तियारपुर पहुंची, तब स्लीपर बाेगी के शाैचालय के पास देखा कि प्लास्टिक का झाेला लावारिस हालत में रखा हुआ है. इसमें से 22 कछुए और 5.250 लीटर शराब बरामद की गयी. जब्त कछुए की कीमत 11 लाख और जब्त शराब की कीमत करीब 5250 रुपये है. रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस तस्कराें का सुराग लगाने में जुटी है. कछुए की खेप यूपी के बहराइच इलाके से डीडीयू जंक्शन लाने के बाद इस ट्रेन की स्लीपर बाेगी में तस्कराें ने चढ़ाया. तस्कर इस बाेगी में इधर-उधर बैठ गये. यूपी के ही कई जिलाें से कछुओं काे खेताें व पाेखर आदि से पकड़ा जाता है. इसके बाद वहां के स्थानीय छाेटे-माेटे तस्कर अपने के ऊपर वालाें काे बेच देते हैं. फिर ये लाेग बंगाल में माैजूद तस्कराें से संपर्क करते हैं. फिर वहां से कैरियर या तस्कर यूपी पहुंचता है और ट्रेन, कार या दूसरे वाहनाें से बिहार हाेते हुए बंगाल के वर्धमान में ले जाते हैं. फिर वहां से बंगाल के शहराें से हाेकर बांग्लादेश तक पहुंच जाते हैं. बांग्लादेश से दूसरे देशाें में यूपी के कछुए पहुंच जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel