पटना. बिहार को बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में बड़ी राहत मिलने जा रही है. एनटीपीसी की बाढ़ सुपर थर्मल पावर परियोजना (स्टेज-1) की तीसरी यूनिट एक जुलाई 2025 से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी. इसके साथ ही बाढ़ पावर प्रोजेक्ट की सभी पांच यूनिटें (660 मेगावाट × 5) अब पूरी तरह से चालू हो जायेंगी. इससे बिहार को कुल 2246 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी. बाढ़ परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 3960 मेगावाट है. स्टेज-1 की तीन यूनिटों से बिहार को 56.08% हिस्सेदारी के तहत 1110 मेगावाट बिजली मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है