पटना. जीविका दीदियों को तीन लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक के ऋण ब्याज पर सरकार सब्सिडी देगी. कैबिनेट से इसका निर्णय होने के बाद बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी. इसमें बताया गया है कि ब्याज पर सब्सिडी देने के लिए 225 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. भविष्य में ये राशि बढ़ सकती है. स्वयं सहायता समूहों को तीन लाख रुपये तक की बैंक ऋण की राशि पर 7% ब्याज देना पड़ता है. इससे अधिक और पांच लाख की ऋण राशि पर 10 % तक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. ब्याज सब्सिडी देने के बाद जीविका दीदियों को तीन लाख से अधिक और दस लाख तक का ऋण भी 7%ब्याज पर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है