पटना. रबी मौसम में बिहार में 2024-25 में 238 किस्म की फसलों की खेती हुई. कुल 6 लाख 5 हजार 891 हेक्टेयर में खेती हुई. इसमें सबसे अधिक 69.46 फीसदी एरिया में गेहूं की खेती हुई. इसके बाद सरसों और मक्का की खेती की गयी. फसल सर्वे की रिपोर्ट से बड़ी मात्रा में खेती की किस्में उजागर हुई हैं. किस जिले में कौन सी प्लॉट पर किस किस्म की खेती होती है, इसका सर्वे फसल रिपोर्ट में किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है