संवाददाता,पटना
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सोनपुर मेला स्थल में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास और आधुनिकीकरण के लिए 24.28 करोड़ की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 की उपयोजना (सीबीडीडी ) के तहत सोनपुर मेले के विकास की योजना को स्वीकृति दी गयी है. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा.श्री चौधरी ने कहा कि सरकार सोनपुर मेले को देशभर ही नहीं , बल्कि वैश्विक पर्यटन के लिए डिजिटल और पर्यावरण-संवेदनशील स्थल के रूप में विकसित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है