27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में कक्षा एक से आठवीं के 25 प्रतिशत बच्चों को अब तक नहीं मिलीं किताबें

जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 25 प्रतिशत बच्चों को पाठ्य पुस्तक अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है

संवाददाता, पटना

जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 25 प्रतिशत बच्चों को पाठ्य पुस्तक अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. नये सत्र के शुरू हुए तीन महीना हो गया है, लेकिन लक्ष्य के मुकाबले केवल 75 प्रतिशत बच्चों को ही पाठ्य पस्तकें उपलब्ध करायी गयी हैं. जिले की कक्षा एक से आठवीं के 5,36,934 विद्यार्थियों में से 4,11,838 विद्यार्थियों को ही पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करायी गयी है. हिंदी, उर्दू सहित अन्य विषय की किताबें डिमांड के अनुसार मुहैया कराने को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही किसी प्रखंड में अगर किसी विषय की किताबें बच गयी हैं, तो बची हुई किताबों को बगल के प्रखंड के स्कूलों को भेजने का निर्देश सभी स्कूल प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. अगर बगल के स्कूलों में किताबों की डिमांड नहीं होगी, तो बची हुई किताबों को वापस विभाग को भेजना होगा. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्कूल में बच्चों को किताब की कमी नहीं हो. यदि किसी बच्चे को किताब नहीं मिलने की सूचना मिली, तो संबंधित प्रखंड के अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.

20 जून तक बची हुई किताबों को स्कूलों में बांटी जायेगी

स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को 20 जून तक करीब एक लाख बच्चों को किताबें वितरित करना होगा. इसके साथ ही पुरानी किताबों को भी जमा लेना है. इस बार जो पाठ्य पुस्तकें बच्चों को दी जायेंगी उसका अध्ययन पदाधिकारी भी करेंगे. पाठ्य पुस्तक का अध्ययन डीपीओ, बीइओ और स्कूलों के निरीक्षण कार्य में लगाये जाने वाले पदाधिकारी भी कक्षा वार पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन करेंगे.

इन प्रखंडों में बांटी गयी पुस्तकें

प्रखंड- लक्ष्य- बांटी गयी पुस्तकें

अथमलगोला- 15959- 12069

बख्तियारपुर- 24403- 23673

बांकीपुर- 2987- 1839

बाढ़- 26647- 16434

बेलछी- 8745- 6025

बिहटा- 21186- 13641

बिक्रम- 18788- 17378

दानापुर- 31305- 21668

दनियावां- 11067- 7507

धनुरुआ- 25900- 21900

दुल्हिन बाजार- 17366- 12731

फतुहां- 25386- 16651

फुलवारीशरीफ- 22377- 16282

घोषवारी- 14049- 9779

खुशरुपुर- 13195- 9880

मनेर- 23863- 16738

मसौढ़ी- 28984- 22644

मोकामा- 20985- 19613

नौबतपुर- 28737- 18650

पालीगंज- 42917- 38256

पुनपुन- 17762- 12345

पटना (रुरल)- 11171- 9306

पटना (अरबन)- 10304- 8413

संपतचक- 9657- 6477

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel