नये सत्र में 3500 एडमिशन का रखा गया है लक्ष्य
संवाददाता, पटना
जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नये सत्र में एडमिशन के लिए 3500 का लक्ष्य रखा गया है. जिले के 33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अब तक 3218 छात्राओं ने विभिन्न क्लास में एडमिशन लिया है. इसमें टाइप 4 श्रेणी के स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं, टाइप वन श्रेणी के स्कूलों में कक्षा छह, टाइप 3 श्रेणी के स्कूलों में कक्षा छह, नौ और 11वीं में कुल 3218 छात्राओं ने एडमिशन लिया है. जिले के कुल 33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 31 मई तक 3500 एडमिशन का लक्ष्य रखा गया है. 31 मई तक कक्षा छह और 9वीं में इच्छुक छात्राएं एडमिशन ले सकती हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ ही प्रति माह हेल्थ चेकअप, मेडिकल इंशोरेंस, प्रतिमाह 100 रुपये स्टाइपेंड मनी और स्टेशनरी के साथ ही यूनिफॉर्म की सुविधा प्रदान किया जाता है.
इस प्रखंड में इतने विद्यालय
प्रखंड- विद्यालय
अथमलगोला- 1बख्तियारपुर- 1
बाढ़- 2बेलछी- 2
बिहटा- 1विक्रम- 1
दानापुर- 2दनियावां- 1
धनरुआ- 2दुल्हिन बाजार- 2
फतुहा- 1घोसवरी- 1
खुसरूपुर- 2मनेर- 2
मसौढ़ी- 2मोकामा- 2
नौबतपुर- 1पालीगंज- 2
पंडारक- 1पटना सदर- 1
पुनपुन- 2संपतचक- 2
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है