पटना. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्यभर के डीपीओ, बीपीओ को मनरेगा के निर्धारित मापदंडों से कार्य करने का निर्देश मुख्यालय की ओर से दिया गया है. केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा के तहत 266 तरह के विकास कार्य निर्धारित किये गये हैं. इसी के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया है. अगर इसके अलावा अगर विकास कार्य किये जाते हैं तो कर्मियों से वसूली की जायेगी. 266 तरह के विकास कार्यों से इतर कार्य से संबंधित सभी लोगों से राशि की वसूली होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है