पटना . उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने टवीट कर जानकारी दी है कि बिहार के पहले मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण को 27.93 करोड़ की लागत से 72,630 वर्गफुट क्षेत्र में विकसित किये जाने की उद्योग विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. यह झंझारपुर के प्रगति की वह रेखा है, जो आने वाले वर्षों में हमारे युवाओं के भविष्य को संवारने का काम करेगी. यह परियोजना प्लग एंड प्ले मॉडल पर आधारित है, जिसके अंतर्गत निवेशकों को कार्य आरंभ करने के लिए पूरी तरह तैयार ढांचा उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है