22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी विभागों में होगी 27 हजार से नियुक्ति

सरकारी विभागों में होगी 27 हजार से नियुक्ति

संवाददाता,पटना चुनावी वर्ष में सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी का दरवाजा खोल दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में कुल 27370 नये पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. इसमें सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति की जायेगी. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्री परिषद की ओर से जिन 27,370 पदों के सृजन सी स्वीकृति दी है उसमें स्वास्थ्य विभाग में कुल 20016 पद स्वीकृत किये गये हैं. ये सभी नये पद स्वास्थ्य विभाग में लोक स्वास्थ्य संवर्ग (पब्लिक हेल्थ कैडर) और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग (हॉस्पीटल मैनेजमेंट कैडर) के तहत होंगे. इसके अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के उर्दू निदेशालय के अधीन बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली 2016 के अधीन मूल कोटि के पद सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 3306 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. ये पद राज्य के विभिन्न कार्यालयों, समाहरणालयों, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और 220 थानों में होंगे. इसी प्रकार से बिहार कृषि विभागीय लिपिक संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) नियमावली 2024 के तहत लिपिक संवर्ग में 2590 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग में विद्यालयों के सुपरविजन की व्यवस्था नहीं होने से गुणवत्ता में कमी होती है. इसको देखते हुए शिक्षा विभाग के तहत राज्य में संचालित प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में विद्यालयों के निरीक्षण करने के लिए बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्ग नियमावली का गठन किया गया है. इसके तहत कुल 1339 पदों का सृजन किया जायेगा. इसमें हर प्रखंड में शिक्षा विकास पदाधिकारी का पद होगा जबकि हर 10 ग्राम पंचायत पर एक सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के तहत छह जिलों रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज में स्थायी रूप से एक-एक नया उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोला जायेगा. इसके लिए सभी कार्यालयों में उत्पाद रसायन परीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, निम्न वर्गीय लिपिक, उत्पाद तथा कार्यालय परिचारी के एक-एक पद कुल 48पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा इंट्री ऑपरेटर के कुल 35 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी. इसमें 29 पद डाटा इंट्री ऑपरेटर के 26 पद जबकि कार्यालय परिचारी के छह पद शामिल हैं. कृषि विभाग के तहत 50 बेड के आयुष अस्पताल, नवाब मंजिल, पटना के संचालन के लिए राजपत्रित व अराजपत्रित के कुल 36 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel