प्रतिनिधि, मोकामा
पंचमहला थाना अंतर्गत हेमजा गांव में मिथुन कुमार (20 वर्ष) पर जानलेवा हमला के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपितों के पास से दो देसी पिस्टल जब्त किया. पकड़े गए आरोपितों में हेमजा गांव का सुबोध तांती, अमित कुमार और रंजीत तांती शामिल है. जानकारी के मुताबिक, होली के दौरान रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. इस घटना के बाद रविवार को चार बदमाश मिलकर हत्या करने की नीयत से मिथुन के घर जा घुसे . मिथुन के साथ पहले मारपीट की. बाद में पिस्टल निकाल कर गोली चलाने का प्रयास किया . तब पीड़ित ने जान बचाने के लिए शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग जुट गये. यह देखकर चारो बदमाश मौके के भागने का प्रयास किया. इस बीच पीड़ित युवक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया. जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया. बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि फरार आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है