संवाददाता, पटना
राज्य के 300 प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण किया जायेगा. इसमें 240 प्रखंडों में जर्जर या गैर-मरम्मत योग्य प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन और 60 भवनहीन प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय और आवासीय परिसर भवन का निर्माण सहित परिसर का विकास शामिल है. नये भवनों के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर बुधवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में निविदा बैठक हुई.
बैठक में सचिव कुमार रवि ने नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों और प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय परिसर के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगस्त के प्रथम सप्ताह तक अभियंताओं को टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए. इसमें देरी के लिए जिम्मेदार अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई का उन्होंने निर्देश दिया. नये कार्यालय भवन प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगे.
भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध
भवनों के निर्माण के लिए 276 प्रखंडों में मिट्टी की जांच और कंट्रोल मैपिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. साथ ही जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय परिसर के निर्माण के लिए प्रति प्रखंड 30 करोड़ 74 लाख 17 हजार रुपये की मंजूरी दी गयी है. पुराने भवन की जगह नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए प्रति प्रखंड 16 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसके तहत गया भवन प्रमंडल में 14, छपरा में 13, बेगूसराय में 12, भागलपुर एवं मोतिहारी में 11-11, आरा, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी एवं पूर्णिया में 10-10 सहित कुल 32 भवन प्रमंडलों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण किया जायेगा. इस महत्वपूर्ण बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी और अभियंताओं सहित अन्य पदाधिकारियों ने भौतिक व ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है