संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विश्वविद्यालयों,अंगीभूत एवं घाटानुदानित महाविद्यालयों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों समेत 13 शिक्षण संस्थानों के लिए 3026.219 करोड़ का सहायक अनुदान स्वीकृत किया है.इस राशि से इन संस्थानों में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन, पेंशन एवं अन्य मद में भुगतान किया जायेगा.उन्होंने कहा कि इसमें 1385.769 करोड़ वेतन मद में और 1640.45 करोड़ गैर-वेतन मद में स्वीकृत किया गया है. यह अनुदान राशि विश्वविद्यालयों को जून 2025 से फरवरी 2026 की अवधि के लिए शर्तों और बंधनों के अधीन वितरित की जायेगी.इसका उपयोग शिक्षकों व कर्मियों को नियमित वेतन, सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन, अर्जित अवकाश का नकदीकरण आदि के भुगतान में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है