संवाददाता, पटना पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की 14 वीं साधारण बैठक शनिवार को होगी. इसमें जलापूर्ति की 31 योजनाओं को विचार- विमर्श के बाद मंजूरी दी जायेगी. इसके साथ ही 225 स्थानों पर समरसेबल बोरिंग लगाने के लिए निगम मद से जल्द फंड जारी करने का भी इसमें प्रयास होगा. साथ ही दो सड़कों के नामकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जायेगी. दीघा घुड़दौड़ रोड से अस्सी अस्पताल के पश्चिम ज्ञान निकेतन गल र्स स्कूल तक सड़क का नाम किशोर कुणाल के नाम पर किया जायेगा. स्वतंत्रता सेनानी डॉ देवकी नंदन सिंह के नाम पर पहाड़पुर रोड का नाम डॉ देवकी पथ किया जायेगा. पटना सिटी स्थित मिरचाई गली का नामकरण श्री रानी सती दादी जी के नाम पर किया जायेगा. बैठक में कुल 41 एजेंडों पर विचार होगा जिनमें इस्कॉन मंदिर प्रवेश द्वार में पेवर ब्लॉक लगाना, वाल पेंटिंग के लिए स्थलों की सूची का निर्धारण, वार्ड संख्या 57 में अजीमाबाद कार्यालय के पूर्वी गेट पर उच्च प्रवाही बोरिंग लगाना, योग व प्राणायाम के लिए आर्ट ऑफ लिविंग को जगह उपलब्ध करवाना, गांधी सरोवर (मंगल तालाब) के लिंक पथ का नाम रेड क्रॉस सोसायटी के नाम पर करने, रैन बसेरा में नि:शुल्क रात्रिकालीन भोजन की व्यवस्था, बुडको के तहत सीएसआर से प्राप्त राशि से निगम क्षेत्र में 100 वाटर एटीएम अधिष्ठापन, वार्ड 14 में जर्जर सड़क एवं नाला का निर्माण, वार्ड संख्या 42 में नाला रोड में रामकृष्ण आश्रम में भूूगर्भ नाला एवं पीसीसी पथ का निर्माण, रानी सती मंदिर से छबिला यादव के मकान तक आरसीसी सड़क और नाला का निर्माण, अजीमाबाद अंचल के बाहर आधुनिक वेंडिंग जोन का निर्माण, बेली रोड शेखपुरा में सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है