23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का होगा कायाकल्प

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किये जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

-स्कूलों के निरीक्षण के लिए बनायी गयी टीम, 23 तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

-डीएमएफ रिजर्व फंड से भी किया जायेगा खर्च

संवाददाता, पटना

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किये जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 33 कस्तूरबा गांधी बालिका के भवन के निरीक्षण के जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से टीम गठित की गयी है. आठ सदस्यीय टीम में डीपीओ, एपीओ और एडपीसी को शामिल किया गया. गठित की गयी टीम स्कूल के भवन, बाउंड्री वॉल, क्लास रूम, हॉस्टल व अन्य जगहों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी. गठित की टीम को 23 जुलाई तक जिला शिक्षा कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों के कायाकल्प के डीएमएफ रिजर्व फंड से भी खर्च किया जायेगा. निरीक्षण में जिन स्कूलों की स्थिति अत्यधिक जर्जर होगी, वहां डीएमएफ फंड का इस्तेमाल करने के लिए पत्र लिखा जायेगा.

स्कूलों में लगाया जायेगा डिजिटल बोर्ड, जिम की भी होगी व्यवस्था

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को स्वस्थ रखने के लिए जिम के उपकरण भी लगाये जायेंगे. हालांकि फिलहाल दानापुर स्थित विद्यालय में ओपेन जिम तैयार किया जायेगा. इसके अलावा छात्राओं को क्लासरूम की पढ़ाई को इंटरेक्टिव बनाने के लिए डिजिटल बोर्ड लगाये जायेंगे. पहले फेज में जिले के पांच कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में डिजिटल बोर्ड लगाये जायेंगे. जिला खनन कोष मिलने के बाद स्कूल में जिम के उपकरण और इंटरेक्टिव बोर्ड लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel